अंतरिक्ष के पार की दुनिया से क्या सचमुच कोई बस आती है जिससे खतरों के बाद भी बचे हुए लोगों की खबर मिलती है? आपकी राय में यह झूठ है या सच? यदि झूठ है तो कविता में ऐसा क्यों लिखा गया? अनुमान लगाइए, यदि सच लगता है तो किसी अंतरिक्ष संबंधी विज्ञान कथा के आधार पर कल्पना कीजिए कि वह बस कैसी होगी, वे बचे हुए लोग खतरों से क्यों घिर गए होंगे? इस संदर्भ को लेकर कोई कथा बना सकें तो बनाइए।

बड़े-बुजुर्गों की कहानियों में वर्षों से ऐसी काल्पनिक चीजों के नाम सुनने को मिलते रहे हैं, जिनका वास्तविक जीवन में कोई औचित्य नहीं है। अंतरिक्ष के पार से आने वाली बस भी इन्हीं काल्पनिक चीजों में से एक है। बाकी इस विषय पर विद्यार्थियों को एक बार जरूर सहपाठियों संग चर्चा करनी चाहिए और फिर उस चर्चा के आधार पर इस विषय के संबध में अपने विचार बना सकते हैं|


1